क्या तालाब का जल पीने के लिए योग्य होता है यदि नहीं तो क्यों
Answers
Answer:
प्राचीन समय से लेकर आज तक शुद्ध जल की खोज मानव द्वारा किया जाता रहा है। मानव के स्वास्थ्य के लिये शुद्ध जल की अनिवार्यता के प्रभाव की आवश्यकता है। शुद्ध जल की गुणवत्ता के स्तर को प्रभावित करने के लिये वैज्ञानिकों एवं शासन-स्तर पर मानकों का निर्धारण किया गया है। इन मानकों में जल में बैक्टीरिया की सीमा, कीटाणुओं की मात्रा, तथा रासायनिक एवं भौतिक गुणों को शामिल किया जाता है। इन मानकों को निर्धारित करने के पीछे मनुष्य के स्वास्थ्य को अच्छा रखने तथा प्रदूषणों से बचाने के लिये प्रमुख है। यद्यपि तालाबों के पानी का पेयजल के लिये बहुत कम उपयोग होता है, फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों में भोजन बनाने के लिये अथवा अन्य घरेलू उपयोग में कुछ न कुछ मात्रा में तालाब जल का उपयोग किया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुद्ध जल के लिये विशेष मानक निर्धारित किए हैं। यद्यपि ये मानक यूरोप के लिये है, फिर भी मानव स्वास्थ्य के लिये इन मानकों को भारतीय शासन ने भी स्वीकार किया है। भारत में मेडिकल काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने पेयजल एवं उपलब्ध जल की गुणवत्ता के लिये मानकों का निर्धारण किया है। इन मानकों को निम्नांकित सारणी 7.1 में स्पष्ट किया गया है।
Explanation:
hope it will help you
follow me please
mark me as brainleast please
Answer:
I don't no sorry। kkgjnbcv