Hindi, asked by sahajan8986, 10 months ago

• क्या तुम कभी टेंट में रहे हो? कहाँ? कैसा अनुभव था? मान लो, तुम्हें अकेले पहाड़ पर दो दिन तक एक टेंट में रहना है और तुम अपने साथ केवल दस चीजें ले जा सकते हो। उन दस चीजों की सूची बनाओ, जो तुम ले जाना चाहोगे।
• तुमने किस-किस तरह के घर देखे हैं? उनके बारे में बताओ। चित्र भी बनाओ।

Answers

Answered by shishir303
0

क्या तुम कभी टेंट में रहे हो? कहाँ? कैसा अनुभव था? मान लो, तुम्हें अकेले पहाड़ पर दो दिन तक एक टेंट में रहना है और तुम अपने साथ केवल दस चीजें ले जा सकते हो। उन दस चीजों की सूची बनाओ, जो तुम ले जाना चाहोगे।

▬ हाँ, हम टेंट में रहे हैं। हमारे स्कूल की तरफ से स्काउट-गाइड की कैंपिंग हुई थी, तब हम लोग अपने शहर से बाहर जंगल में कैंपिंग करते हुए टेंट में रहे थे। यह अनुभव हमारे लिए बेहद रोमांचक अनुभव रहा था।

यदि हमें अकेले पहाड़ पर 2 दिन तक टेंट में रहना पड़े तो हमें अपने साथ 10 चीजें जरूर ले जानी चाहिए जो कि इस प्रकार होंगी... गर्म कपड़े जैसे स्वेटर आदि, कंबल, डिब्बाबंद खराब ना होने वाला खाना, टॉर्च, पानी की बोतलें,  मच्छरों की अगरबत्ती, जूते, कैमरा व फर्स्ट एड बॉक्स आदि।

तुमने किस-किस तरह के घर देखे हैं? उनके बारे में बताओ। चित्र भी बनाओ।

▬ हमने कैंपिंग के दौरान कई तरह के घर देखे हैं। कुछ घर घास-फूस व मिट्टी से बने थे। कुछ मकान ईंट और सीमेंट से बने पक्के मकान थे। हमने पूरी तरह लकड़ी से बने मकान भी देखे हैं।

नोट — चित्र के लिये विद्यार्थी स्वयं अपनी कल्पनाशीलता के आधार पर बनायें।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬  

“बसेरा ऊँचाई पर”  

(पर्यावरण अध्ययन – आस-पास) — कक्षा - 5, पाठ - 13)  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....  

• इस चित्र को देखो। क्या इसमें कुछ घर पहचान पा रहे हो? ये लकड़ी और मिट्टी के घर हैं जिनमें सर्दियों में कोई नहीं रहता।  

गर्मियों में बकरवाल लोग यहाँ रहने आते हैं जब वे बकरियों को चराने के लिए पहाड़ों की ऊँचाइयों पर ले जाते हैं।  

• अंदाजा लगाओ कि बकरवाल और चांगपा लोगों की जिंदगी में कौन-सी बातें मिलती-जुलती हो सकती हैं? और क्या फ़र्क है?"

https://brainly.in/question/16030641

नक्शे में देखकर बताओ कि मुंबई से कश्मीर जाने के रास्ते में कौन-कौन से राज्य आएँगे?

• गौरव जानी मुंबई से दिल्ली तक के रास्ते में जिन राज्यों से गुजरे उनकी राजधानियों के नाम पता करो। क्या और भी कोई बड़ा शहर रास्ते में आया होगा?

• मनाली मैदानी इलाका है या पहाड़ी? वह शहर कौन-से राज्य में है?

https://brainly.in/question/16030398  

Answered by harshpatel98105
0

Answer:no.

Explanation:

Similar questions