क्या तुम दिए गए चपाती चार्ट को तालिका में दिए गए आँकड़ों से पूरा कर सकते हो?
2) अभ्यास का समय : स्कूल के बाद
अपने 10 दोस्तों से पूछो कि वे स्कूल के बाद अपना समय कैसे बिताते हैं।
स्कूल के बाद क्या बच्चों की संख्या
करना पसंद है __________
टी. वी. देखना __________
फुटबॉल खेलना __________
कहानियाँ पढ़ना __________
__________ __________
__________ __________
__________ __________
Answers
I don't know anything about this.
हां, हम दिए गए चपाती चार्ट को तालिका में दिए गए आँकड़ों से पूरा कर सकते हैं।
अपने 10 दोस्तों से पूछ कर कि वे स्कूल के बाद अपना समय कैसे बिताते हैं नीचे दर्शाया गया है -
स्कूल के बाद क्या करना पसंद है → बच्चों की संख्या
टी. वी. देखना → 3
फुटबॉल खेलना → 2
कहानियाँ पढ़ना → 1
सोना → 1
साइकिल चलाना → 1
गृहकार्य करना → 1
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (स्मार्ट चार्ट) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/16002124#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
मदद करने वाले हाथ
EVS के पीरियड में, अध्यापक ने बच्चों से पूछा कि क्या वे अपने माता-पिता की घर के कामों में मदद करते हैं ? इसके अलग-अलग उत्तर मिले। बच्चों ने उन कामों को बताया जिनमें वे अपने माता-पिता की सबसे ज्यादा मदद करते हैं। अध्यापिका ने सभी उत्तरों को इकट्ठा करके एक तालिका में लिख दिया।
क्या तुम दिए गए चपाती चार्ट को तालिका में दिए गए आँकड़ों से पूरा कर सकते हो?
1) देखो और पता लगाओ
वे बच्चे जिन्होंने खाना बनाने एवं परोसने में मदद की -
क) कुल बच्चों में से ⅓ बच्चे हैं ………….
https://brainly.in/question/16005110
• हरेक तरह की गाड़ियों की संख्या तालिका में लिखो। ………...
https://brainly.in/question/16005070