क्या उपयोगिता मापनीय है ? स्पष्ट कीजिए।
Answers
उपयोगिता से तात्पर्य किसी वस्तु अथवा सेवा के उपयोग से मिलने वाली संतुष्टि से होता है। उपयोगिता एक उपयोगिता को ना देखा जा सकता है ना छुआ जा सकता है, उपयोगिता एक अनुभव करने वाली भावना होती है। उपयोगिता मांग को प्रभावित करती है, किसी वस्तु की उपयोगित के आधार पर ही कोई वस्तु खरीदता है, और वस्तु की मांग बढ़ती है।
उपयोगिता का मापन...
उपयोगिता की मापन के संबंध में अवधारणाएं विकसित हुई हैं। उपयोगिता को कुछ संदर्भ में मापा जा सकता है। कुछ विद्वानों के अनुसार उपयोगिता को गणना वाचक अथवा मात्रा वाचक रूप में मापा जा सकता है। जैसे ऊँचाई और वजन आदि। सीमांत उपयोगिता को मापने के लिये मुद्रा का भी उपयोग किया जा सकता है।
उपयोगिता को मुद्रा अथवा इकाई में माना जा सकता है। मुद्रा के रूप में उपयोगिता को मापन के लिये यदि किसी वस्तु को कोई उभोक्ता 10 रुपये में खरीदता है, तो उसके लिये उस वस्तु की उपयोगिता 10 रुपये है।
उपयोगिता को इकाई के रूप में मापने के लिये एक विद्वान ने यूटिल शब्द का उपयोग किया है, जिसमें दो अलग-अलग व्यक्तियों के लिये वस्तु की उपयोगिता यूटिल में अलग-अलग हो सकती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼
..."❤ANSWER ❤"...
उपयोगिता को द्रव्य के पैमाने से मापने के संदर्भ में मार्शल ने कहा है कि किसी वस्तु की इकाई के उपभोग से वंचित रहने की अपेक्षा उस वस्तु की इकाई के लिए जितना मूल्य देने की तत्परता रहती है, वही उस वस्तु से प्राप्त होने वाली उपयोगिता का मौद्रिक माप है।