क्या विदेशी भाषाओं ने हिंदी को नुकसान पहुँचाया है ?
Answers
no loss in village but more harm in cities
Answer:
अंग्रेजों के भारत छोड़ने के 65 वर्ष पशचात भी भारत में अभी भी उन मुद्दों पर बहस करनी पड़ रही है जो मुद्दे स्वतंत्रता आन्दोलन की अगुवाई कर रहे सेनानी स्वतंत्रता से पहले ही निपटा चुके थे और उन पर स्पष्ट नीतियों का ऐलान कर चुके थे। इन नीतियों में से एक क्षेत्र भाषा नीती का था। कांग्रेस पार्टी ने 1929 में अपने लाहौर सैशन में ही इस बारे में स्पष्ट एलान किया था कि स्वतंत्रता के पशचात भारत में मातृ भाषाओं को शिक्षा और प्रशासन का आधार बनाया जाएगा और भारतीय भाषाओं को उच्च स्तरीय कार्यों के लिए सक्षम बनाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएँगे। शहीद भगत सिंह तो 15 वर्ष की उम्र में ही यह समझ प्राप्त कर चुके थे और लिख चुके थे कि 'पंजाब में पंजाबी भाषा के बिना आगे नहीं बढ़ा जा सकता'। गाँधी जी ने तो 1938 में ही स्पष्ट कहा था कि "क्षेत्रीय भाषाओं को उन का आधिकारिक स्थान देते हुए शिक्षा का माध्यम हर अवस्था में तुरंत बदला जाना चाहिए।" एक और अवसर पर उन्होने कहा था कि ‘अंग्रेज़ी भाषा के मोह से निजात पाना स्वाधीनता के सब से ज़रूरी उद्देश्यों में से एक है। स्वतंत्रता के पशचात कुछ भारतीय भाषाओं के विकास के लिए कुछ प्रयत्न भी हुए और इस से शिक्षा इत्यादि में अच्छे नतीजे भी प्राप्त हुए।
Hope it Helped