Social Sciences, asked by rajmilakorram402, 8 months ago

क्या विद्युत उत्पादन के लिए हमें कोयले पर निर्भर रहना चाहिए इसके क्या क्या विकल्प हो सकते हैं sabd sima 75-100

Answers

Answered by medoremon08
2

हमें कोयले पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. विद्युत उत्पादन के लिए आजकल बहुत नए और किफायती तरीके उपलब्ध है. हम कोयले के अलावा और भी चीजों से बिजली बना सकते हैं आजकल हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, विंड इलेक्ट्रिसिटी, सोलर पावर इलेक्ट्रिसिटी काफी चलन में है. यह तरीके हमारे पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचाते हैं बल्कि कोयले से बिजली बनाने में जो धुआं निकलता है वह हमारे पर्यावरण को प्रदूषित करता है और तरह-तरह की बीमारियां भी करता है. इसलिए बदलते युग के साथ हमें अपने तरीके भी बदलने चाहिए.हमारे देश में अभी नए तरीकों का चलन नहीं है क्योंकि यह आम आदमी के अनुसार इसमें ज्यादा खर्चा है और हमारे पास आधुनिक तकनीकों की भी कमी है।

Similar questions
Math, 3 months ago