Hindi, asked by parthbhugra7, 21 hours ago

क्या व्यवहार कुशलता से शत्रु का हृदय परिवर्तन किया जा सकता है? 80-100 शब्दों में अपने विचार लिखें |

Answers

Answered by ajayjms7
2

Explanation:

लोगों मे रूचि ले, एक अच्छा श्रोता बने” यह एक और महत्वपूर्ण बिन्दु है जिस पर लोगो को ध्यान देने की जरुरत है लोगों को ध्यान से सुने उन्हें बोलने दें कम बोले, सवाल पूछे और उन्हें बोलने दें लोगो को बोलना पसंद है इसलिए उन्हें बोलने दें याद रहे जब आप उनको बोलने देंगे और सुनेंगे तब वो आपमें रूचि लेने लगेंगे और तब आप देखेंगे की आपके वार्तालाप मे मजबूती और मिठास आने लगा जायेगा|

जब आप लोगों से बात करें तो आपका ध्यान उसके तरफ हो न की इधर-उधर हो| दूसरी बात – सवाल को बिल्ड-अप करें (उद्धहरण: अच्छा यह बात है – फिर क्या हुआ – उसने ऐसा कहा – तब तो आपको बुरा लगा होगा – तब तो आपको ऐसे लोगों से दुरी बना लेना चाहिए – अगर वो ऐसा करे तो आपको ऐसा करना चाहिए – फिर – लेकिन – कैसे – कब इत्यादि शब्दों से बातों को आगे बढाना चाहिए) इस तरफ से बातो को आगे बढ़ाते रहना चाहिए ताकि अगले को लगे की आप उसे ध्यान से सुन रहे है और उसमे दिलचस्पी ले रहे हैं| इस तरह व्यवहार कुशलता द्वारा शत्रु का भी ह्रदय परिवर्तन किया जा सकता है|

Similar questions