क्या यह शिकायत करने आया था विधान वाचक में बदलिए
Answers
क्या यह शिकायत करने आया था (विधान वाचक में बदलिए)
ये वाक्य एक प्रश्नवाचक वाक्य है, इसका विधावाचक वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...
क्या ये शिकायत करने आया था। (प्रश्नवाचक वाक्य)
विधानवाचक वाक्य ➲ यह शिकायत करने आया था।
व्याख्या:
विधानवाचक वाक्य में कोई कार्य होने (क्रिया सम्पन्न होने का) संदेश दिया जाता है।
अर्थ के आधार पर वाक्य के आठ भेद होते हैं...
1. विधानवाचक वाक्य
2. निषेधवाचक वाक्य
3. आज्ञा वाचक वाक्य
4. विस्मयादिबोधक वाक्य
5. प्रश्नवाचक वाक्य
6. संकेतवाचक वाक्य
7. संदेह वाचक वाक्य
8. इच्छावाचक वाक्य
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
एक तुमने ही इस चादू पर विजय prapt की है (वाक्य भेद लिखिए)
https://brainly.in/question/18392552
.............................................................................................................................................
निम्नलिखित वाक्यों को निर्देशानुसार परिवर्तित कीजिए I
(क) कई लोग नदी में स्नान करके लौट आए I (संयुक्त वाक्य में)
(ख) वह इतना घबराया हुआ था कि वह कुछ कह नहीं पा रहा था I (सरल वाक्य में)
(ग) मोहन लंबा है, इसलिए वह पेड़ से फल तोड़ सकता है I (रचना के आधार पर वाक्य भेद बताइए)
https://brainly.in/question/14564112
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○