कोयल आधी रात में रूकने की बजाय कयों हूक उठी
Answers
¿ कोयल आधी रात में रूकने की बजाय कयों हूक उठी
➲ कोयल आधी रात में इसलिए कूक रही थी, क्योंकि वह स्वाधीनता संग्राम के कैदियों को देखकर द्रवित हो उठी थी और वह देश में अंग्रेजों के प्रति क्रांति की ज्वाला देखकर कूक रही थी। वह जेल में बंद स्वाधीनता सेनानियों के लिए विशेष संदेश लेकर आई थी और क्रांतिकारियों के मन में देश प्रेम की भावना और प्रगाढ़ करने का संदेश देने आई थी। उसने दावानल की लपटें देख ली हैं इसलिये वह रात के अंधेरे में कूक रही थी।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न —▼
कोयल क्या कहना चाह रही थी?
https://brainly.in/question/33216153
कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी
https://brainly.in/question/25247893
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
क्योंकि उसने आधी रात में स्वाधीनता संग्राम के कैदियो को देखकर द्रवित हो गई और उसने दवानाल की लपेट देख ली/