Hindi, asked by umeshsaket222542, 2 months ago

कोयल अपने चमकीले गीत क्यों तेरा रही है​

Answers

Answered by 11thclass83
0

Answer:

साब़ँभौमिक वयसक माताघिकार किसे कहते है

Answered by shishir303
0

कोयल अपने चमकीले गीत क्यों तैरा रही हो?

(अ) चिढ़ाने को

(ब) इस काले संकट सागर पर मरने हेतु

(स) प्रसन्न करने को

(द) कायरता दिखाने को​

सही विकल्प होगा...

✔ इस काले संकट सागर पर मरने हेतु

स्पष्टीकरण ⦂

‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कोयल के अर्धरात्रि में सीखने पर कवि ने कई अनुमान लगाए हैं। उसके अनुसार कभी कोयल या तो कवि को मिलने वाली यातनाओं से प्रकट करने आई है या कवि के आंसू पोछने आई है या वह अपने स्वर से परतंत्रता के अंधेरे को छांटने आई है,  या व्यक्तियों के मन में स्वतंत्रता की ज्वाला जगाने आई है अथवा कवि के हृदय में विद्रोह के बीज बोने आई है या वह संकट के सागर को सामने देखकर स्वयं बलिदान होने आई है।

Similar questions