Social Sciences, asked by taiyab0768, 6 months ago

"कोयला एवं लौह उद्योग ने औद्योगीकरण को गति प्रदान की।" टिप्पणी करें।​

Answers

Answered by Rupali12345
7

Answer:

औद्योगिकरण की प्रक्रिया को कोयला एवं लौह उद्योग ने काफी ज्यादा गति प्रदान की या ये कहे कि औद्योगिक करण को शुरू करने में कोयला एवं लौह उद्योग ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बड़े-बड़े कंपनी और कल कारखाने को खड़ा करने में लौहे की आवश्यकता थी जबकि कंपनी को चलाने के लिए प्रारंभ में ऊर्जा के रूप में कोयले का इस्तेमाल होता था। इस प्रकार यह कहना गलत नहीं होगा कि कोयला एवं लौह उद्योग ने औद्योगिकरण को गति प्रदान की।

Explanation:

Similar questions