Social Sciences, asked by adityaRajput022061, 1 year ago

कोयले के कितने प्रकार हैं, और उनके नाम क्या हैं?

Answers

Answered by pratiksha72
20

Answer:

कोयला के प्रकार Types of Coal in Hindi

1) एंथ्रेसाइट Anthracite. यह सबसे उच्च गुणवत्ता वाला कोयला माना जाता है क्योंकि इसमें कार्बन की मात्रा 94 से 98 प्रतिशत तक पाई जाती है। ...

2) बिटुमिनस Bituminous. यह कोयला भी अच्छी गुणवत्ता वाला माल्ना जाता है। ...

3) लिग्नाइट Lignite. ...

4) पीट Peat.

Answered by vishnupriyao9
5

कोयला एक काला अथवा भूरे रंग का ज्वलनशील पदार्थ है, जो कि तलछटी अथवा अवसादी चट्टानों से पाया जाता है। कोयला मुख्य रूप से कार्बन, हाइड्रोजन, सल्फर, ऑक्सीजन तथा नाइट्रोजन आदि तत्वों से मिलकर बना है।

यह ठोस अवस्था में पाया जाता है। कोयला काले रंग का खनिज पदार्थ है, जिसका इस्तेमाल घरों में खाना बनाने के लिए ईंधन के रूप में किया जाता है। कोयले का निर्माण तब होता है जब लकड़ी तथा पौधों का अपक्षय होकर यह पीट में परिवर्तित हो जाता है, उसके बाद यह पीट लाखों वर्षों के अत्यधिक तापमान तथा दबाव के कारण कोयले में परिवर्तित हो जाता है। इस पीट के कोयले में परिवर्तन की प्रक्रिया को कार्बनीकरण कहा जाता है।

Similar questions