Hindi, asked by tuktukjain95, 7 months ago

कोयल काको देत है, कौआ कासो लेता
मधुर वचन के कारणे, जग अपनो कर लेत।। means​

Answers

Answered by sakshikhochare270
1

Answer:

भावार्थ — कबीरदास जी कहते हैं कि कौआ किसी कुछ नही लेता, ना ही कोयल किसी से कुछ लेती देती है। पर दोनों की वाणियों में अंतर होता है जिससे वो संसार को प्रभावित करते हैं। कौआ जहां अपने कर्कश आवाज से लोगों की उपेक्षा का पात्र बनता है वहीं कोयल अपने मीठे स्वर से सबके मन को मोह लेती है।

Similar questions