कोयले की खदानों में काम करने वाले गैस मास्क में सक्रिय चारकोल का उपयोग करते हैं क्यों
Answers
लकड़ी का कोयला, या काठकोयला या चारकोल (Charcoal) काला-भूरा, सछिद्र, ठोस पदार्थ है जो लकड़ी, हड्डी आदि को आक्सीजन की अनुपस्थिति में गरम करके उसमें से जल एवं अन्य वाष्शील पदार्थों को निकालकर बनाया जाता है। इस क्रिया को "उष्माविघटन" (Pyrolysis) कहते हैं।
प्रश्न : कोयले की खदानों में काम करने वाले गैस मास्क में सक्रिय चारकोल का उपयोग करते हैं क्यों ?
उत्तर : इस प्रश्न की व्याख्या अधिशोषण के आधार पर की जा सकती है । पहले समझे अधिशोषण आखिर है क्या ?
अधिशोषण : की ठोस , द्रव या गैस के परमाणुओं , अणुओं या आयनों का किसी सतह से चिपकना ही अधिशोषण कहलाता है ।
यहां सक्रिय चारकोल एक प्रभावी अधिशोषक पदार्थ (adsorbent) है , जो खदानों में उपस्थित विषैले गैसों एवं पदार्थों को अधिशोषित कर लेती है जिससे कि खदान कर्मी सुरक्षित रहते हैं ।
अतः कोयले की खदानों में काम करने वाले गैस मास्क में सक्रिय चारकोल का उपयोग करते हैं ताकि कर्मियों को खदानों में उपस्थित पदार्थो से बचाया जा सके ।
ऐसे ही सवाल भी पढ़ें: खेतों में खाद तथा उर्वरक का उपयोग क्यों करते हैं?
https://brainly.in/question/8801038
क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए।
https://brainly.in/question/7933237