Hindi, asked by pomsuparno35, 8 months ago

कोयल किस समय चीख रही है?

(a) अर्ध रात्रि में
(b) प्रातः काल
(c) दोपहर में
(d) संध्या समय

Answers

Answered by bhatiamona
0

इसका सही जवाब होगा,

(a) अर्ध रात्रि में

व्याख्या :

कोयल अर्द्ध रात्रि में चीख रही है। ‘कैदी और कोकिला’ पाठ में कभी क्रांतिकारी के रूप में जेल में बंद है और उसे अर्धरात्रि में कोयल की कूक सुनाई देती है। कोयल की कूक ने कवि के हृदय झकझोर दिया है। कोयल की आवाज में एक वेदना भरी हूक उठ रही है। कवि को लगता है कि कोयल किसी का संदेश लेकर आई है। वह शायद जिनमें बंद क्रांतिकारियों में उत्साह जगाने के लिए आई है क्योंकि उसे भी क्रांतिकारियों से सहानुभूति है। इसीलिये वो अर्द्ध रात्रि में चीख रही है।

Similar questions