Hindi, asked by Saumya4909, 10 months ago

कोयल का स्वर कवि को किसके समान लग रहा है

Answers

Answered by bhatiamona
1

कोयल का स्वर कवि को किसके समान लग रहा है

कोयल का स्वर कवि को विद्रोह और क्रांति की भावना भरने के समान लग रहा है।

व्याख्या :

यह प्रश्न कैदी और कोकिला पाठ से लिया गया है | यह पाठ माखनलाल चतुर्वेदी द्वारा लिखा गया है | कविता में कवि हमें उस समय जेल में मिल रही यातनाओं के बारे बताता  जेल में कैद रहने के दौरान उनके साथ भुर बुरा व्यवहार किया जाता था | कोयल के स्वर उन्हें  विद्रोह और क्रांति की भावना लगते थे | कोयल उन्हें आज़ाद होने का अहसास दिलाती थी | उन्हें लगता था कि कोयल उनके लिए कोई अच्छा संदेश लेकर आई है |

Similar questions