कोयल कैदियों के मन में कौन सी भावना जागृत करने आई थी
Answers
कोयल कैदियों के मन में देशभक्ति की भावना को जगाने आई थी।
‘कैदी और कोकिला’ कविता में कवि इन पंक्तियों में कहता है,
इस शांत समय में अंधकार को बेध,
रही हो क्यों हो?
कोकिल बोलो तो!
चुपचाप मधुर विद्रोह बीज,
इस भाँति बो रही क्यों हो?
कोकिल बोलो तो।
अर्थात इन पंक्तियों के माध्यम से कवि कोयल को संबोधित करते हुए कहता है कि रात्रि का आधा पहर बीत चुका है. वातावरण में चारों और शांति छाई हुई है, परन्तु तुम इस शांति को भंग करती हुई क्यों रो रही हो? मुझे तुम बताओ कोयल! तुम ब्रिटिश राज के विरुद्ध विद्रोह का बीज क्यों बो रही हो? मुझे बताओ कोयल!
कवि का यहाँ इन पंक्तियों के माध्यम से यह कहने का तात्पर्य है कि कोयल पराधीनता की जंजीरों में जकड़े भारत वासियों के मन में देशभक्ति की भावना को जागृत करना चाहती है, ताकि भारतवासी नींद से जागें और उनमें चेतना का संचार हो। वे पराधीनता की जंजीरों से स्वयं को मुक्त करने के लिए कोशिश करें।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
क्रांतिकारियों ने किस उद्देश्य से कारागार जाना स्वीकार किया class 9 पाठ
कैदी और कोकिला
https://brainly.in/question/21258131
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○