कोयल मधुर गाती है। वाक्य में क्रिया विशेषण का भेद बताएं-
Answers
कोयल मधुर गाती है। वाक्य में क्रिया विशेषण का भेद इस प्रकार होगा...
कोयल मधुर गाती है।
क्रिया विशेषण ⦂ रीतिवाचक क्रिया विशेषण
❝ ‘रीतिवाचक क्रिया-विशेषण’ वे क्रिया-विशेषण होते है, जिनसे क्रिया के जाने की रीति का बोध होता है।❞
⏩ ‘क्रिया-विशेषण’ वे शब्द होते हैं, जो किसी वाक्य में किसी क्रिया की विशेषता बताते हैं।
क्रिया विशेषण पद के चार भेद होते हैं...
⑴ कालवाचक क्रिया-विशेषण
⑵ रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
⑶ स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
⑷ परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
दिए गए वाक्यों में क्रियाविशेषण पहचानकर लिखिए –
मनु जल्दी-जल्दी बोलता है । देश में चारों ओर शांति है।
https://brainly.in/question/16435403
अरे! गाड़ी से बचो। इसमें कौन सा अव्यय है
https://brainly.in/question/22624589
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○