Hindi, asked by anamika1523, 9 months ago

कायम चूर्ण पर एक विज्ञापन तैयार करों
who give me aswer best I give him marked of brainliest​

Answers

Answered by divyadharaasc
3

Explanation:

कायम चूर्ण एक आयुर्वेदिक दवा है जो कब्ज के लिए प्रयोग में आत है। इसमें रेचक गुण हैं इसलिए इसका उपयोग आप कभी कबार कर सकते है जो की सुरक्षित है, पर आप इसे नियमित रूप से उपयोग करते हैं तो यह आपके आंतों को कमजोर कर सकता है। इसलिए इसे कभी कभी इस्तेमाल करे। चलिये जाने कायम चूर्ण के लाभों और उपयोग के बारें में जिससे हम जान पाएंगे की इसे हम कब कब उपयोग करे।

कायम चूर्ण में बहुत से ओषधीय मिले होते है जैसे की सेनाय के पत्ते, मुलेथी, नीशोथ, काली नमक, हरिताकी, स्वजिक्षक, अजवाइन इत्यादि । कायम चूर्ण की मुख्य क्रिया अपने प्रमुख घटक सेंना के पत्तों पर आधारित है, जो आंत्र लिनाओं को उत्तेजित करती है और उत्तेजक रेचक प्रभाव में परिणाम देती है। कायम चूर्ण में रेचक गुण होते है साथ ही इसमे ५० प्रतिशत सनाय की पती होती है जो की गर्मी पैदा करने, दस्तावर,पित्त श्राव को बढ़ाने वाल, जिगर टॉनिक, रेचक, करवा, और तीखा है। सनाय पेट में दर्द या ऐंठन का कारण बनता है, इसलिए उनके विरोधी स्पस्मोडिक कार्यों के कारण इस प्रभाव को कम करने के लिए काली नमक, अजवाइन, स्वंजेक्सरा (शुद्धि) और लीकोरिस को जोड़ा जाता है।

pls mark me as brainliest

Similar questions