Hindi, asked by sarithaaji28, 10 months ago

(क) यशोधर बाबू अपने ऑफिस में किस पद काम करते हैं ?

Answers

Answered by Anonymous
3

Explanation:

यशोधर बाबू एक धनपति व्यक्ति उन्होंने अपना सारा जीवन नियमों को निभाने में ही बिताया यशोधर बाबू के जीवन में किसानों का बहुत गहरा प्रभाव है अपने काम के प्रति बहुत ईमानदार है वह अपने काम के सिद्धांत वादी होने के कारण अपने परिवार के किंतु वे स्वयं अंत तक नहीं बदलते सामाजिक नियमों की गहरी समझ है वह छुट्टी के बाद मंदिर जाते हैं कभी-कभी प्रवचन भी सुनते हैं

Answered by roopa2000
0

Answer:

यशोधर बाबू अपने ऑफिस में सेक्शन ऑफिसर पद काम करते हैं.

यशोधर बाबू ‘सिल्वर वैिडंग’ नामक कहानी के नायक हैं।वह अपनी पुरानी सोच के साथ जीवन बिता रहे थे|

Explanation:

यशोधर बाबू सिल्वर वेडिंग कहानी के पात्र है | सिल्वर वेडिंग कहानी मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखी गई है| कहानी में आधुनिकता की पर ओर बढ़ते हुए समाज और दूसरी मनुष्य को मनुष्य के प्रति दिखावा और स्वार्थ के बारे में वर्णन किया है|

यशोधर बाबू अपने ही घर में पूरी तरह से असहाय हो चुके क्योंकि यशोधर बाबू समय के अनुसार ढलें नहीं थे | वह अपनी पुरानी सोच के साथ चलमना चाहते थे | उनके घर के सभी सदस्यों ने समय के अनुसार अपनी सोच बदल ली थी , वह नई सोह के साथ अपना जीवन में आगे बढ़ रहे थे |

समय के साथ न ढलने वाले यशोधर बाबु समय के साथ नहीं ढल वाले नहीं थे| वह पुरानी सोच के साथ चलने वाले थे| वह समय के साथ आगे बढ़ने वाले नहीं थे| वह नई सोच को अपना नहीं अपना पाए न ही वह अपने बच्चों को अपना पाए |वह रूढ़िवादी विचार के थे| उन्हीं पुरानी बातें , पुरानी परम्पराएँ , पुराने रीति-रिवाज अच्छे लगते थे| वह संयुक्त परिवार प्रथा में विश्वास रखते थे |  वह स्वयं या पैदल चलते थे | वह साइकिल में दफतर जाते थे| उन्हें घर में पार्टी करना कुछ पसंद नहीं था |

अर्थात यशोधर बाबू अपने ही घर में असहाय हो चुके थे , क्योंकि वह अपनी पुरानी सोच के साथ जीवन बिता रहे थे |

learn more about it

https://brainly.in/question/43203175

https://brainly.in/question/15411537

#SPJ2

Similar questions