kaam sa ruph partap dinesh sa alankaar......
Answers
Answer:
Question jya hai?
follow karo mujhe..
Answer:
उपमा अलंकार
Explanation:
काम -सा रूप, प्रताप दिनेश-सा सोम-सा शील है राम महीप का' पंक्ति में उपमा अलंकार होता है। उपर्युक्त उदाहरण में राम उपमेय है, किन्तु उपमान, साधारण धर्म और वाचक तीन हैं– 'काम-सा रूप', 'दिनेश-सा प्रताप' और 'सोम-सा' शील'। इस प्रकार जहां उपमेय एक और उपमान अनेक हों, वहां 'मालोपमा' अलंकार होता है। 'मालोपमा' होते हुए भी वह पूर्णोपमा है क्योंकि यहां उपमा के चारों तत्व विद्यमान है।
उपमा अलंकार की परिभाषा – अत्यंत सादृश्य के कारण सर्वथा भिन्न होते हुए भी जहां एक वस्तु या प्राणी की तुलना दूसरी प्रसिद्ध वस्तु या प्राणी से की जाती है, वहां उपमा अलंकार होता है। सामान्य हिंदी प्रश्न पत्र में उपमा अलंकार संबंधी प्रश्न पूछे जाते है। इसलिए यह प्रश्न आपके लिए कर्मचारी चयन आयोग, बीएड, आईएएस, सब इंस्पेक्टर, पीसीएस, बैंक भर्ती परीक्षा, समूह 'ग' आदि प्रतियोगी परीक्षाओं के अलावा विभिन्न विश्वविद्यालयों की प्रवेश परीक्षाओं के लिए भी उपयोगी साबित होगें।
If it help's you please mark me as brainliest.