Hindi, asked by rajeevshreyas2624, 9 months ago

kaash main mukhyamantri hota per nibandh

Answers

Answered by bhatiamona
1

काश मैं मुख्यमंत्री होता पर निबंध

काश मैं मुख्यमंत्री होता मैं , अपने राज्य में सब के हित के लिए कार्य करता | सब को एक साथ लेकर चलता | शहर से लेकर गाँव तक सारी सुविधाओं उन्हें प्राप्त करवाता| गाँव में सारी व्यवस्था करवाता , ताकी उन्हें शहर के लिए बार न आना पढ़ता | गाँव में अस्पताल , स्कूल , सड़कों आदि का निर्माण करवाता | शहरों में सारी व्यवस्थाएं प्रदान करता |

मैं सिवारिश पर होने वाले कामों पर रोक लगता और सब को ईमानदारी के रास्ते पर चलने की सलाह देता | मैं भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करता | यह भेद-भाव , जाती बाद सब खत्म करता सब को एक समान ले कर चलता है |  

सब के लिए शिक्षा जरूरी करता | शिक्षा को सब से ऊपर रखता | लड़का होता या लड़की सब को स्कूल जाना अनिवार्य करता | यातायात के नियमों का पालन सब से करवाता |

मुख्यमंत्री होने के नाते में अपने से ज्यादा अपने समाज के बारे में सोचता | यही मेरा कर्तव्य होता , मैं अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी निष्ठा से निभाता | काश मैं मुख्यमंत्री होता|

Similar questions