kaash mein ek paani ki boond hota essay in hindi for class 6
Answers
Answer:
पानी की एक बूँद, जिन्दा रखती है, हम सबकी उम्मीद को...
निकलती है आसमान से, जब बादलों को चीरते हुए,
हवाओं से जूझते, परेशानियों को गले लगाते,
हँसते, मुस्कराते, गिरती है जब धरती पर छपाक से,
खिलखिला देती है चेहरा, पूरा करती हम सबकी उम्मीद को ||
पानी की एक बूँद, जिन्दा रखती है, हम सबकी उम्मीद को...
बूँद तो एक बूँद ही है, एक बूँद क्या मायने रखती है,
हम तो धनवान हैं, ऐसी हजारों बूँदें खरीद लेंगे, लेकिन
पूछो उस किसान से, यही बूँद जब नहीं होती उसके खेतों में,
काँप उठता है ह्रदय उसका, झकझोर देती है उसकी उम्मीद को ||
पानी की एक बूँद, जिन्दा रखती है, हम सबकी उम्मीद को...
एहसास तो तब होता है, जब घर में एक बूँद पानी नहीं होता,
जोर जोर से है बच्चा रोता, बिन पानी ही, है वो पूरी रात सोता,
स्मरण करो उस क्षण को, मांगने पर जब पानी ही कोई नहीं देता,
काश ऐसा होता कि घर में पानी होता , न तरसते तुम एक बूँद को ||
पानी की एक बूँद, जिन्दा रखती है, हम सबकी उम्मीद को...
नजरें आसमान देख मन सोचता है, हे प्रभु कुछ तो रहम कर,
मुझे सजा दे दे, मेरी दुआओं का मेरे बच्चों पे कुछ तो रहम कर,
वादा है मेरा तुझसे, न होगी ऐसी गुस्ताखी कभी जीवन में,
मेरा परिवार ही मेरी उम्मीद है, न तरसा तू अब एक बूँद को ||
पानी की एक बूँद, जिन्दा रखती है, हम सबकी उम्मीद को.