Hindi, asked by sateeshyadav482, 10 months ago

कबीर अपने युग के सच्चे प्रतिनिधि थे उक्ति की समीक्षा कीजिए

Answers

Answered by AbsorbingMan
8

कबीर अपने समय के सबसे प्रभावशाली संत और कवि थे। उन्हें बनारस (वाराणसी) शहर के पास बसे मुस्लिम जुलाहों या बुनकरों के परिवार में लाया गया था।

 उनके उपदेश:

  • कबीर की शिक्षाएँ प्रमुख धार्मिक परंपराओं की पूर्ण अस्वीकृति पर आधारित थीं।
  • उनकी शिक्षाओं ने ब्राह्मणवादी, हिंदू धर्म और इस्लाम और जाति व्यवस्था दोनों की बाहरी पूजा के सभी रूपों का खुलकर मजाक उड़ाया।
  • वह एक निराकार परमपिता परमात्मा में विश्वास करते थे और प्रचार करते थे कि मुक्ति का एकमात्र मार्ग भक्ति से है।

कबीर की साखियों से हमें निम्नलिखित संदेश मिलते हैं-

  1. उनके अनुसार मनुष्य को सबके साथ अच्छा व सच्चा व्यवहार करना चाहिए।
  2. प्रभु की भक्ति सच्चे मन से करनी चाहिए व प्रभु को पाने के लिए हमें आडंबरों को छोड़कर प्रभु को सच्ची भक्ति से प्रसन्न करना चाहिए।
  3. मनुष्य को मोह व माया को छोड़कर प्रभु का ध्यान करना चाहिए।
Answered by ankitaraikwar2525
0

Explanation:

कबीर अपने युग के सच्चे प्रतिनिधि थे संक्षिप्त में समझाइए

Similar questions