Hindi, asked by bajpaijoshna, 2 months ago

कबीर भावार्थ. पेड़ किसी से नहीं पूछता कहो कहां से आए वह तो बस कर देता छाया चाहे जो सताए​

Answers

Answered by bhatiamona
1

कबीर भावार्थ. पेड़ किसी से नहीं पूछता कहो कहां से आए वह तो बस कर देता छाया चाहे जो सताए​ :

पेड़ किसी से भी नहीं पूछता है कि कहाँ से आए हो वह तो बस सब को अपनी छाया देता है | यदि कोई उसे कष्ट देता , उसे सताता वह फिर सभी सब को छाया देता है | मनुष्य तुम्हें भी पेड़ की तरह परोपकारी बनना चाहिए , पेड़ बिना स्वार्थ के निस्वार्थ बनकर सभी को धूप से बचाता है , छाया देता और फल देता है | हम सब को पेड़ की तरह परोपकारी होना चाहिए |

Similar questions