Hindi, asked by tanushkvs, 5 hours ago

कबीर एक समाज सुधारक हैं। इस कथन का स्पष्टीकरण वि भि न्न
उदाहरणों के माध्यम से दीजि ए।

Answers

Answered by ajitdhanshri1234
1

Answer:

Explanation:

कबीर समाज सुधारक पहले तथा कवि बाद में है। उन्होने समाज में व्याप्त रूढ़ियों तथा अन्धविश्वासों पर करारा व्यंग्य किया है। उन्होने धर्म का सम्बन्ध सत्य से जोड़कर समाज में व्याप्त रूढ़िवादी परम्परा का खण्डन किया है। कबीर ने मानव जाति को सर्वश्रैष्ठ बताया है तथा कहा है कि इसमें से कोई भी ऊंचा या नीचा नहीं है।

Similar questions