History, asked by shakya1978kiran, 5 months ago

कबीर एवं गुरु नानक का सामान्य परिचय दीजिए?​

Answers

Answered by ayushkumar9798
0

Answer:

नानक (पंजाबी:ਨਾਨਕ) (कार्तिक पूर्णिमा 1469 – 22 सितंबर 1539) सिखों के प्रथम (आदि )गुरु हैं।

...

Answered by Kristy12
3

Answer:

सिख धर्म के संस्थापक और पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी का जन्म रावी नदी के किनारे स्थित तलवंडी गांव [पाकिस्तान में लाहौर के निकट] में वर्ष 1469 में कार्तिक पूर्णिमा के दिन हुआ था. बाद में यह स्थान ननकाना साहब के नाम से प्रसिद्ध हुआ. उनका जन्मदिन हर साल प्रकाश पर्व के रूप में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है.

Explanation:

कबीर या भगत कबीर 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। उनका लेखन सिखों ☬ के आदि ग्रंथ में भी देखने को मिलता है।

Similar questions