Hindi, asked by amanjeet15, 6 months ago

कबीर घर जलाने को क्यों कहता है दोहे का भावार्थ स्पष्ट कीजिए class 10

Answers

Answered by arthkunder33
1

Answer: गहरे अंधकार में जब दीपक जलाया जाता है तो अँधेरा मिट जाता है और उजाला फैल जाता है। कबीरदास जी कहते हैं उसी प्रकार ज्ञान रुपी दीपक जब हृदय में जलता है तो अज्ञान रुपी अंधकार मिट जाता है मन के विकार अर्थात संशय, भ्रम आदि नष्ट हो जाते हैं। तभी उसे सर्वव्यापी ईश्वर की प्राप्ति भी होती है।

Similar questions