Hindi, asked by divi37, 1 year ago

कबीर जी द्वारा समाज सुधर के लिए किए गए प्रयासों का वर्णन कीजिए |

Answers

Answered by janni55
4

Answer:

सतगुरू कबीरदास एक महान पथ प्रदर्शक थे। उन्होंने व्यापक रूप से समाज सुधार का कार्य किया और लोगों को सही राह बताई। समाज में व्याप्त भेदभाव व असमानता के स्थान पर सदभाव व समानता का पाठ पढ़ाया। हम सभी को संत कबीर दास के दिए गए उपदेशों और प्रदान किए गए ज्ञान को पूर्ण रूप से आत्मसात करना चाहिए।

उक्त बातें महापौर रेणु अग्रवाल ने बरेड़ीमुड़ा गोपालपुर में आयोजित संत समागम समारोह कायक्रम में कही। सतगुरू महिला स्वसहायता समूह ने ग्राम में पांच दिवसीय संत समागम समारोह का आयोजन किया है। बुधवार को भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। महापौर श्रीमती अग्रवाल ने समारोह में अपनी उपस्थिति प्रदान करते हुए सतगुरू कबीर के तैलचित्र पर पुष्पमाला का अर्पण किया। उन्होंने पांच दिवसीय संत समागम का विधिवत शुभारंभ कराया तथा आयोजित कलश यात्रा में शामिल हुई। इस मौके पर उन्होंने ग्रंथ प्रवचन, ग्रंथ वाणी का रसामृत पान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इस अवसर पर सभापति धुरपाल सिंह कंवर, राजेंद्र सिंह ठाकुर, रामायण दास महंत, राकेश सारथी, श्याम भारिया, रमेशदास महंत, कपूर दास महंत, कृष्णादास महंत, अमीरदास महंत, जेठूदास महंत, संजय दास महंत, श्रीमती किर्तन महंत, पंचमबाई, राजकुंवर, शारदा महंत, सरोज महंत, उमेद बाई, किरण बाई, फुलबाई, सुशीला बाई, बुधवार दास आदि के साथ काफी संख्या में नागरिक व श्रद्धालु उपस्थित थे।


divi37: thanx dear
janni55: hii
divi37: hello
Similar questions