Hindi, asked by ruhi196172, 11 months ago

कबीर के अनुसार ईश्वर का निवास कहां है​

Answers

Answered by bhatiamona
3

कबीर ने ईश्वर का निवास प्राणी की हर स्वांसों की सांस में बताया है।

कबीर के अनुसार ईश्वर हर प्राणी में निवास करता है। वह बाहर ढूंढने से नहीं मिलेगा। उसके लिए हमें अपने अंदर ही ढूंढना पड़ेगा। वह तो हर प्राणी की सांसों की सांस में निवास करता है। इसलिए जब तक जीव की सांसे चल रही है, जब तक वो जीवित है, तब तक उसके अंदर ईश्वर का निवास है। इसीलिए कबीर ने ईश्वर का निवास प्राणी की हर सांस में बताया है।

Similar questions