Hindi, asked by Famii, 9 months ago

१. कबीर के अनुसार मनुष्य को कैसी वाणी बोलनी चाहिए?
2 points
(i) अहंकार भरी सत्य वाणी
(ii) अहंकार भरी मधुर वाणी
(iii) अहंकार रहित मधुर वाणी
(iv) अहंकार रहित कटु वाणी
प्रश्न २. ‘तन की शीतलता’ का क्या अर्थ है?
2 points
(i) शरीर ठंडा पड़ना
(ii) प्रभु में लीन होना
(iii) सुख और शान्ति का अनुभव करना
(iv) कटु वाणी को सहना
प्रश्न ३. ‘कस्तूरी कुंडलि बसै’ – इस पंक्ति में कुंडलि का क्या अर्थ है?
2 points
(i) मृग
(ii) नाभि
(iii) आँख
(iv) पाँव
प्रश्न ४. ‘मन का आपा खोना’ का क्या अर्थ है?
2 points
i) मन में का प्रभु में लीन होना
(ii) मन में अहंकार उपस्थिति
(iii) अपने आप में खोना
(iv) अहंकार का त्याग करना
प्रश्न ५. ‘जब मैं था तब हरि नहीं’ – इस पंक्ति में ‘मैं’ का क्या तात्पर्य है?
2 points
(i) स्वयं
(ii) कवि
(iii) अहंकार
(iv) पंडित
प्रश्न 6- यह किसकी कथा है ?
2 points
A) तताँरा नामक युवक और वामीरो नमक युवती की प्रेम कथा
B) प्रेरक कथा
C) लोक कथा
D) कोई नहीं
प्रश्न 7- तताँरा किस तरह का युवक था ?
2 points
A) सूंदर , नेक
B) मददगार
C) शक्तिशाली
D) सभी
प्रश्न 8- आस पास के लोग तताँरा को क्यों आमंत्रित करते थे?
2 points
A) उसके आत्मीय स्वभाव के कारण
B) उसके सूंदर होने के कारण
C) उसके लोकल होने के कारण
D) शक्तिशाली होने के कारण
प्रश्न 9- तताँरा कमर पे क्या बांधता था ?
2 points
A) तलवार
B) लकड़ी की तलवार
C) लोहे की तलवार
D) ताम्बे की तलवार
प्रश्न १0- वामीरो की त्यागमयी मृत्यु से क्या परिवर्तन हुआ
2 points
A) निकोबार के लोग प्रेम से रहने लगे
B) निकोबार के लोग दूसरो को अपनाने लगे
C) निकोबार के लोग दूसरे गांव में भी वैवाहिक सम्बन्ध बनाने लगे
D) कोई नहीं
प्रश्न 11- हरिहर काका कहानी के लेखक कौन हैं ?
2 points
A) गुरदयाल सिंह
B) मिथिलेश्वर
C) कोई नहीं
D) दयाल सिंह
प्रश्न 12- ठाकुरबारी के प्रति गांव वालो के मन में क्या है?
2 points
A) अपार श्रद्धा
B) घृणा
C) नफरत
D) प्रेम
प्रश्न 13- ठाकुरबारी के गांव के लोगो ने मंदिर कैसे बनवाया था?
2 points
A) पैसो से
B) ठाकुर के पैसो से
C) चंदा इकठा करके
D) कोई नहीं
प्रश्न 14- गांव के लोग अपनी सफलता का श्रेय किसको देते हैं?
2 points
A) सरपंच को
B) ठाकुरबारी जी को
C) स्वयं को
D) कोई नहीं
प्रश्न 15- ठाकुरबारी में लोग अपनी श्रद्धा कैसे व्यक्त करते है ?
2 points
A) रूपए देकर
B) जेवर
C) सभी
D) अन्न देकर
प्रश्न 16- किसको बचाने के लिए श्री कृष्ण ने नृसिंह का रूप धारण किया था ?
2 points
A) भक्त प्रह्लाद
B) भक्त ऐरावत
C) भक्त अहलावत
D) सभी
प्रश्न 17- दूसरे पद में मीराबाई श्याम की चाकरी क्यों करना चाहती है ?
2 points
A) श्री कृष्ण के नजदीक रहने के लिए
B) कृष्ण के लिए
C) कृष्ण का हारसिंगार करने के लिए
D) दोहे लिखने के लिए
प्रश्न 18- मीराबाई ने श्री कृष्ण के रूप सौंदर्य का वर्णन कैसे किया है ?
2 points
A) पीताम्बर मनमोहक के रूप में
B) पीताम्बर जनमोहक के रूप में
C) पीताम्बर के रूप में
D) किसी रूप में नहीं
प्रश्न 19- मीरा बाई की भाषा शैली पर प्रकाश डालिये |
2 points
A) सरल
B) सहज
C) आम बोलचाल की भाषा
D) सभी
प्रश्न 20- मीरा श्री कृष्ण को पाने के लिए क्या क्या करने को तैयार है ?
2 points
A) बाग बगीचे लगाने को
B) ऊंचे महल बनवाने को
C) दासी बनने को
D) सभी
प्रश्न 21 लेखक के बडे भाई साहब लेखक से कितने साल बडे थे?
2 points
क/ ५
ख/ ७
ग/ ९
घ/ इनमे से कोई नही
प्रश्न 22 ‘राजा’ शब्द का कौन सा पर्यायवाची शब्द नही है?
2 points
क/ भूप
ख/ महीप
ग/ कृशानु
घ/ नृप
प्रश्न 23 ‘जमात’ शब्द का क्या अर्थ है?
2 points
क/ धर्म
ख/ सम्प्रदाय
ग/ जाति
घ/ कक्षा
प्रश्न 24 व्याकरण कि दृष्टि से कौन सा शब्द,शब्द नही है?
2 points
क/ रोटी
ख/ वोटी
ग/ दोनो
घ/ इनमे से कोई नही
प्रश्न 25 पद्बंध का कौन सा भेद नही है?
2 points
क/ संज्ञा
ख/ सर्वनाम
ग/ क्रिया विशेषण
घ/ अव्वय

Answers

Answered by lalb24934
1

Answer:

1 ka 1 and 2 ka 1 and 4 ka 3and plz follow me also follow Mark me as brilliant

Similar questions