Hindi, asked by shubhamandpari, 3 months ago

कबीर के अनुसार संसार किस रूप वाला है
1)हंस रूप 2) सिंह रूप 3)स्वान रूप 4)सर्प रूप​

Answers

Answered by kavyapatel93
3

Answer:

hope it's helpful!!

Explanation:

कबीर के अनुसार सच्चा संत वही कहलाता है जो साम्प्रदायिक भेदभाव, सांसारिक मोह माया से दूर, सभी स्तिथियों में समभाव (सुख दुःख, लाभ-हानि, ऊँच-नीच, अच्छा-बुरा) तथा निश्छल भाव से प्रभु भक्ति में लीन रहता है।

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ 3) स्वान रूप

स्पष्टीकरण ⦂

कबीर के अनुसार यह संसार श्वान रूप यानि कुत्ता रूप वाला है।

कबीर कहते हैं कि मनुष्य को जब ज्ञानरूपी हाथी की सहज सवारी करनी है तो उसे ऐसा करते हुए देखकर कुत्ता रूपी संसार उसकी आलोचना करता है। लेकिन मनुष्य को इसकी परवाह नहीं करना चाहिए। मनुष्य को हमेशा ज्ञान प्राप्त करने का प्रयत्न करते रहना चाहिए और संसार द्वारा की गई किसी भी आलोचना की परवाह नहीं करनी चाहिए।

Similar questions