Social Sciences, asked by technospark147, 7 months ago

कबीर की भाषा क्या कहलाती है​

Answers

Answered by shishir303
0

कबीर की भाषा ‘सधुक्कड़ी भाषा’ कहलाती है।

व्याख्या ⦂

⏩ कबीर की भाषा सधुक्कड़ी भाषा रही है। सधुक्कड़ी भाषा मिश्रित भाषा होती है, जिसमें अरबी, फारसी, पंजाबी, बुंदेलखंडी, ब्रजभाषा, खड़ी बोली आदि सभी तरह के भाषाओं के शब्द मिल जाते हैं। इस तरह की भाषा को पंचमेल खिचड़ी या साधुक्कड़ी भाषा कहा जाता है।

कबीर के पदों की आम बोलचाल की भाषा सधुक्कड़ी भाषा रही है और उनके पदों में व्यंग्य और कटाक्ष भरपूर मिलता है, जो उन्होंने बाहरी आडंबर और दिखावे से दूर रहने पर जोर दिया है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by pihu15125
0

Answer:

कबीर की भाषा ‘सधुक्कड़ी भाषा’ कहलाती है

Explanation:

Similar questions