कबीर के जीवन के बारे में बताइ
Answers
Hey look here your answer
I hope you are understand
संत कबीरदास का जन्म के सम्बन्ध में कोई निश्चित मत प्रकट नहीं किया जा सकता ! प्रमाणित साक्ष्य उपलब्ध न होने के कारण इनके जन्म के सम्बन्ध में अनेक जनत्रुटियों एवं किवन्दतिया प्रचलित है कबीरदास जी का जन्म सम्वत 1455 वि०(1938 ई०) में ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को सोमवार के दिन माना जाता है,इनके जन्म – स्थान के सम्बन्ध में तीन मत है –– काशी,मगहर और आजमग़ढ ! अनेक प्रमाणों के आधार पर इनका जन्म स्थान काशी मानना ही उचित है !
भक्त –परम्परा में प्रसिद् है कि एक विधवा ब्राह्मणी को स्वामी रामानंद के आशीर्वाद से पुत्र उत्पन्न होने पर उसने समाज के भय से काशी के समीप लहरतारा (लहर तालाब) के पास फेक दिया जिससे ये तालाब के किनारे पड़े हुए थे, जहाँ इन्हें नीरू एवं नीमा नामक दो जुलाहा दम्पति इन्हें पा जाते है और इन्हें अपने घर ले जा कर इनका पालन पोषण करते है और इस प्रकार इनका बचपन हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों प्रकार के धर्मो के मध्य हुआ अतः इन्होने दोनों धर्मो के लोगो के मध्य में अपना सम्बन्ध स्थापित किया जिससे सभी धर्मो के लोगों के लिए प्रिय बन गये, विवाह योग्य होने पर इनका विवाह “लोई” नामक स्त्री से हो जाता है लोई से इनकी दो संताने कमाल एवं कमाली थे !
कबीरदास अपने युग के सबसे महान समाज सुधार तथा प्रभावशाली व्यक्ति थे इन्हें समाज की अनेक प्रकार की बुराइयों का सामना करना पड़ा ये वाह्य आडम्बर पूजा पाठ कर्मकांड के अपेक्षा पवित्र नैतिक और सादे जीवन को अधिक महत्व देते थे !
समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार की कुरीतियों के कारण ही इन्होंने अपनी रचनाओं में हिन्दू एवं मुसलमान दोनों के पक्ष में प्रस्तुतिकरण किया !
कबीरदास के गुरु स्वामी रामानन्द जी थे और इन्ही के अधीन इन्होंने दिक्षा प्राप्त की ! कबीर पंथ में इनके मृत्यु का समय संवत 1575 विक्रम माघ शुक्लपक्ष एकादशी (1518 ई०) को माना गया है कहा जाता है की इनके मृत्यु के उपरान्त इनका अंतिम संस्कार करने के लिए हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों सम्प्रदाय के लोग अपने-अपने विधि के माध्यम से करने के लिए आपस में झगड़ने लगे ! किन्तु ईश्वर शक्ति के द्वारा कबीर का शरीर पूर्ण रूप से पुष्प में परिवर्तित हो जाता है जिससे दोनों धर्मो के लोग अपने-अपने विधि से उनका अंतिम संस्कार करते है !