Hindi, asked by sandeepsen5359, 5 months ago

कबीर किन-किन पाखण्डों का विरोध करते हैं ?​

Answers

Answered by snehsingh20060116
5

Answer:

कबीर ने धार्मिक पाखंड ओं का विरोध किया है रचनाओं के माध्यम से सही रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित किया है डॉक्टर ज्ञानेश सिंह ने कहा कि कबीर ने नारी रूप माना है

Answered by Anonymous
0

Question:- कबीर किन-किन पाखण्डों का विरोध करते हैं ?⤵

Answer:-

कबीर एक लेखक था और वह किताबें बहुत ही भक्ति से लेकर उनमें इतनी भक्ति थी इतनी भक्ति तीसरी सकती क्योंकि भक्ति में कि कोई मुसीबत उनके सामने आने से पहले ही डर के चली जाती है कोई भी मुसीबत उनके सामने टिक नहीं पाते. अब यह तो जानते ही है कि आसमान में इतने सितारे हैं कि उन्हें गिनना मुश्किल है लेकिन उन आसमान के सितारों से भी अधिकतर ज्यादा भक्ति है कबीर के हृदय में जैसे हम स्माल सितारों को गिन नहीं पाते उसी तरह हम अनुभव नहीं कर सकते कि कबीर के ह्रदय में कितनी भागती है और आजकल के संसार में ऐसी भक्ति किसी के हृदय में पाना मुश्किल है.कबीर के मन में बहुत ही ज्यादा भागते हैं और हमें ऐसे लोगों की आजकल के संसार में बहुत जरूरत है.

Similar questions