Hindi, asked by akl21kh22, 8 months ago

कबीर के पदों का संकलन कर कबीर जी के चित्र सहित चार्ट पेपर पर सुलेख कीजिए

Answers

Answered by HarshAditya098
2

Answer:

Explanation:

1.

प्रेम नगर का अंत न पाया, ज्‍यों आया त्‍यों जावैगा॥

सुन मेरे साजन सुन मेरे मीता, या जीवन में क्‍या क्‍या बीता॥

सिर पाहन का बोझा लीता, आगे कौन छुड़ावैगा॥

परली पार मेरा मीता खड़िया, उस मिलने का ध्‍यान न धरिया॥

टूटी नाव, उपर जो बैठा, गाफिल गोता खावैगा॥

दास कबीर कहैं समझाई, अंतकाल तेरा कौन सहाई॥

चला अकेला संग न कोई, किया अपना पावैगा॥

2.

रहना नहीं देस बिराना है॥

यह संसार कागद की पुड़िया, बूँद पड़े घुल जाना है॥

यह संसार काँटे की बाड़ी, उलझ-पुलझ मरि जाना है॥

यह संसार झाड़ और झाँखर, आग लगे बरि जाना है॥

कहत कबीर सुनो भाई साधो, सतगुरु नाम ठिकाना है॥

Similar questions