Hindi, asked by m4mukeshbhakta, 10 months ago

कबीर किस ब्रह्म के उपासक कवि थे?
कबीर के गुरु कौन थे ?
जब मैं था तक हरि नहीं इस पंक्ति में मैं का विशेषार्थ क्या है ?
मुराड़ा का शाब्दिक अर्थ क्या है ?
मीरा का विवाह किनके साथ हुआ ?
मीरा के गुरु कौन थे?
साँवरिया के दर्शन पाने के लिए मीरा किस रंग की साड़ी पहनना चाहती हैं
मीरा किनकी चाकरी करना चाहती हैं ?
शब्द और पद में अंतर स्पष्ट करें ?
शब्द कब पद बन जाता हैं ?
समास किसे कहते हैं ?
स्नानघर किस समास का उदाहरण है ?
विग्रह किसे कहते है ? उदाहरण के साथ लिखों ।
प्रेमचन्द का वास्तविक नाम क्या था ?
प्रेमचन्द्र को क्या कहकर सम्मानित किया गया ?
उर्ट मेंकापित
.
5.​

Answers

Answered by akashkumar02042001
0

Answer:

कबीर या भगत कबीर 15वीं सदी के भारतीय रहस्यवादी कवि और संत थे। वे हिन्दी साहित्य के भक्तिकालीन युग में ज्ञानाश्रयी-निर्गुण शाखा की काव्यधारा के प्रवर्तक थे। इनकी रचनाओं ने हिन्दी प्रदेश के भक्ति आंदोलन को गहरे स्तर तक प्रभावित किया। उनका लेखन सिखों ☬ के आदि ग्रंथ में भी देखने को मिलता है।[1][2]

कबीर

वे हिन्दू धर्म व इस्लाम को न मानते हुए धर्म निरपेक्ष थे। उन्होंने सामाज में फैली कुरीतियों, कर्मकांड, अंधविश्वास की निंदा की और सामाजिक बुराइयों की कड़ी आलोचना की थी।[1][3] उनके जीवनकाल के दौरान हिन्दू और मुसलमान दोनों ने उन्हें अपने विचार के लिए धमकी दी थी।[2]

कबीर पंथ नामक धार्मिक सम्प्रदाय इनकी शिक्षाओं के अनुयायी

Similar questions