Hindi, asked by SaiVishesh, 6 months ago

कबीर की साखियों के आधार पर स्पष्ट कीजिए कि कबीर सच्चे समाज सुधारक थे?​

Answers

Answered by qureshisohil63
66

Answer:

कबीर महान समाज सुधारक थे उन्होने सत्य प्रेम का भण्डन तथा अज्ञान तथा घृणा का खण्डन किया है। कबीदास संत , कवि और समाजसुधारक थे , वे पूरे संसार में सुधार लाना चाहते थे , कबीर ने सधुक्कड़ी भाषा में समाज में फैली कुरीतियों का खण्डन किया।

Answered by sourasghotekar123
2

Answer:

Explanation:

कबीर की साखियां कबीर द्वारा लिखी गयी थी। इनमें कबीर की साखियां हमें जहाँ वैवाहिक ज्ञान देती है, वही हमें जीवन के मूल्यों से भी परिचित कराती है। वे मीठी वाणी। को एक अहम बताते हैं जो बोलने के वक्त वाले तथा सुनने वाले दोनों को ही शांति का अनुभव कराती है। निदा को साबुन बनाकर उसे अपनी बुराइयों को दूर करने का साधन समझकर अपने साथ रखना चाहिये। ईश्वर कहीं और नहीं मनुष्य के हृदय तथा संसार के कण कण में बसता है, इसलिए उसके प्रति। के लिए कर्म अच्छे रखने चाहिए, सच्ची भक्ति की आवश्यकता होती है।

#SPJ2

Similar questions