Hindi, asked by simrankhoiwal13, 8 days ago

कबीर की सखियां मुझे क्या दिलचस्प लगा इस पाठ में​

Answers

Answered by srivallikl
2

कबीर की साखियाँ क्या संदेश देती हैं? कबीर की साखियाँ यह संदेश देती हैं कि हमें साधु-संतों की जाति न पूछकर उनसे ज्ञान प्राप्त करने की चेष्टा करनी चाहिए। किसी को अपशब्द नहीं कहने चाहिए। मन को एकाग्र करके ईश्वर की भक्ति करनी चाहिए पाखंड़ों का रास्ता नहीं अपनाना चाहिए।

Answered by Yashi03032007
16

इस कविता की दिलचस्प बात यह है की कबीरदास जी ने किस प्रकार बाहरी आडंबरों तथा चलती आ रही परंपरो का चयन न करके के ईश्वर की भक्ति सच्चे हृदय से करने का संदेश दिया है।

Similar questions