कबीर की शिक्षाओं की व्याख्या कीजिए उन्होंने अपनी कविताओं के माध्यम से परम सत्य का वर्णन किस प्रकार किया आंसर इन हिंदी क्लास 12
Answers
Answer:
काबीर शायद इस संदर्भ में उभरे कवि-संत के सबसे उत्कृष्ट उदाहरणों में से एक है। इतिहासकारों ने श्रमसाध्य रूप से उनके जीवन और समय को रचनाओं के एक अध्ययन के माध्यम से और साथ ही बाद में आत्मकथाओं के माध्यम से फिर से बनाने की कोशिश की है।
kaabeer shaayad is sandarbh mein ubhare kavi-sant ke sabase utkrsht udaaharanon mein se ek hai. itihaasakaaron ne shramasaadhy roop se unake jeevan aur samay ko rachanaon ke ek adhyayan ke maadhyam se aur saath hee baad mein aatmakathaon ke maadhyam se phir se banaane kee koshish kee hai.
Answer:
कबीर के अनुसार संसार का मालिक एक है जो निर्गुण ब्रह्मा है। वे राम और रहीम को एक मानते थे। हिंदू और मुसलमानों के धर्म ग्रंथों को भी उन्होंने नकारा
कबीर जी"
पोथी पढ़ि पढ़ि जग मुआ पंडित भया न कोई।
ढाई आखर प्रेम का पढ़े सो पंडित होय।।
उन्होंने दोहों के माध्यम से शिक्षा के वास्तविकता को सामने रखा ।