Hindi, asked by mmann6701, 8 months ago


कबीर की दृष्टि से संसार सुखी और वह दुखी है ऐसा क्यों?

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

कबीर के अनुसार ऐसे लोग वास्तव में दुखी हैं क्योंकि वह ईश्वर की प्राप्ति के लिए दुख भोग रहे हैं जिन्होंने ज्ञान की प्राप्ति के लिए सांसारिक सुखों का परित्याग कर दिया है और इधर-उधर भटक रहे हैं, जबकि वे लोग सुखी हैं, जो भौतिक सुखों में लिप्त हैं भले ही यह सुख क्षणिक क्यों ना हो?

Answered by anuskha53
4

Answer:संसार के लोगों को देखकर कबीर को लगता है कि लोग सांसारिक विषय-वासनाओं के साथ खाने-पीने और हँसी-खुशी से जीने में मस्त हैं। ये लोग सुखी हैं। दूसरी ओर कबीर है जो प्रभु प्राप्ति न होने के कारण परेशान है। वह सोने के बजाय जाग रहा है और रोते हुए दुखी हो रहा है|

Similar questions