कबीर के धार्मिक विचारों पर प्रकाश डालिए-
Answers
Answered by
40
☆प्रश्न:
कबीर के धार्मिक विचारों पर प्रकाश डालिए ।
☆उत्तर:
कबीरदास हिंदू-मुस्लिम एकता के पक्षधर थे। वह इन दोनों में रत्ती मात्र भी अंतर नहीं समझते थे। उनके अनुसार काबा-काशी और राम-रहीम में कोई अंतर नहीं है। वह कहते हैं कि ईश्वर और खुदा वस्तुतः मन के दो विकल्प के समान हैं। आपस में सांप्रदायिक सद्भाव और विश्वास के अभाव की स्थिति में ही शायद उनके मुंह से दोनों ही संप्रदायों के लिए यह फटकार निकली ‘अरे इन दोउन राह न पाई’ अर्थात् ये दोनों हिंदू और मुस्लिम इतने दिन से वास्तविक मार्ग को खोज रहे हैं लेकिन अभी तक इन्हें इनका वास्तविक मार्ग नहीं मिला।
Similar questions