कबीर का उद्देश्य ै कक व कक्षा में प्रथम आए
Answers
कबीर का उद्देश्य है कि वो कक्षा में प्रथम आए।
➲ रचना के आधार पर ये एक ‘मिश्र वाक्य’ है। अर्थ के आधार पर ये वाक्य एक ‘इच्छावाचक वाक्य’ है।
स्पष्टीकरण :
⏩ ‘मिश्र वाक्य’ में एक प्रधान वाक्य होता है, और उसके एक या एक से अधिक आश्रित वाक्य होते है। ‘इच्छावाचक वाक्य’ में किसी इच्छा को व्यक्त किया जाता है।
उपरोक्त वाक्य मिश्र वाक्य इसलिये है, क्योंकि इसमें एक प्रधान वाक्य है, और दूसरा उस पर आश्रित वाक्य है।
उपरोक्त वाक्य एक इच्छावाचक वाक्य इसलिये है क्योंकि इसमे एक इच्छा को व्यक्त किया गया है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
संबंधित कुछ और प्रश्न—▼
2 निर्देशानुसार उत्तर लिखिए-
(क)जो लोग ईर्ष्या करते हैं मुझे पसंद नहीं। (सरल वाक्य में बदलिए)
(ख) वे लोग घूमने के लिए बगीचे में गए थे। (मिश्र वाक्य में बदलिए)
(ग) केले खाकर बंदर चला गया। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)
(घ) जो लोग मेहनती होते हैं वे उन्नति करते हैं (सरल वाक्य में बदलिए)
brainly.in/question/14878892
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○