Hindi, asked by anjali1847, 1 month ago

कबीर की वाणी का संग्रह किस नाम से प्रसिद्ध है??

Answers

Answered by smmulla1288
2

Answer:

कबीर की रचनाओं का प्रामाणिक संग्रह है- बीजक । बीजक में कबीर के शिष्यों द्वारा लिपिवद्ध की गयी रचनाओं का संग्रह है । कबीर की वाणी का संग्रह इन दो ग्रंथों में अलग-अलग ढंग से कइया गया है । संत कवि कबीर के काव्य के बारे में माना जाता है कि उनका काव्य श्रुत परम्परा का काव्य है।

Answered by shishir303
1

कबीर की वाणी का संग्रह ‘बीजक’ नामक ग्रंथ में संकलित है।

व्याख्या :

बीजक कबीर से संबंधित ग्रंथ है। हालांकि इस विषय में संदेह है कि बीजक कबीर द्वारा ही लिखा गया है. लेकिन यह कबीर के दोहों से संबंधित ग्रंथ है, इस बात में कोई संदेह नहीं है। बीजक ग्रंथ में कबीर द्वारा रचित दोहों का संकलन किया गया है। इस ग्रंथ में कबीर के 600 से अधिक छंद (दोहे) संकलित हैं। बीजक ग्रंथ में कुल ग्यारह खंड या अंग या अध्याय हैं, जो इस प्रकार हैं..

1. रमैनी

2. शब्द

3. ज्ञान चौंतीसा

4. विप्रमतीसी

5. कहरा

6. वसन्त

7. चाचर

8. बेलि

9. बिरहुली

10. हिंडोला

11. साखी

Similar questions