Hindi, asked by mdevi003823, 4 months ago

कबीर मंदिर में पूजा करने वालों से क्या कहते थे​

Answers

Answered by amyjaitley
0
कबीर मंदिर या मस्जिद में पूजा या इबादत करने वाली को यह कहते है कि जो लोग बहुत सारे आडम्बर में विश्वास रखते है वो ग़लत है क्यूँकि असल में भगवान आपके माँ में निवास करते है। मंदिर या मस्जिद जाने में कोई बुरी बात नहीं है क्यूँकि वह आपकी आस्था और विश्वास का विषय है। कबीर ने कभी मंदिर या इबादतगह में जाने से मना नहीं किया है उन्होंने सिर्फ़ आडम्बरों से बचने की निसीहत दी है।

आशा है उत्तर आपके समझ में आया होगा।
Similar questions