Hindi, asked by bhumiv303, 6 hours ago

कबीर ने भक्तों को किस पर सवार होने को कहा है


Answers

Answered by bhatiamona
0

कबीर ने भक्तों को किस पर सवार होने को कहा है

इसका सही जवाब है :

O (क) ज्ञानरूपी हाथी

कबीर दास जी ने अपने इस दोहे में हमें संसार के द्वारा की जाने वाली निंदा की परवाह किये बिना ज्ञान के मार्ग में चलने का सन्देश किया है। हम अपने ज्ञान रूपी हाथी में सवार होकर इस समाज की निंदा की परवाह किये बिना निरंतर भक्ति के मार्ग में चलते रहना चाहिए । इस दोहे में कवि ने हमें एक दूसरे से तुलना करने की भावना को त्यागने का सन्देश दिया है।

Similar questions