Hindi, asked by ishusachdevpdwta4, 8 months ago

कबीर ने ज्ञान की तुलना किस से की है?


Answers

Answered by AbhayPandey910
2

Answer:

सामान्य हवा में वस्तुओं को प्रभावित करने की उतनी क्षमता नहीं होती जितनी आँधी में। इसलिए कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से न कर आँधी से की। हवा तीव्र गति से आँधी के रुप में जब चलती है तो स्थिति बदल जाती है।

Answered by prachitomar24
1

Answer:

कबीर ने ज्ञान के आगमन की तुलना सामान्य हवा से न कर आँधी से क्यों की ? उत्तर:- सामान्य हवा में वस्तुओं को प्रभावित करने की उतनी क्षमता नहीं होती जितनी आँधी में। उसी प्रकार ज्ञान की आँधी आने से मनुष्य के मन पर पड़े हुए हर एक किस्म के अज्ञान के परदे, मोह मायारूपी बुराई, छल कपट रूपी कूड़ा सब नष्ट हो जाते हैं।

Similar questions