कबीर ने जग को पागल क्यों कहा है ?
Your answer
Answers
Answered by
6
Answer:
कबीर जग को पागल इसलिए कहते हैं कि यदि सच कहते है तो यह संसार मारने के लिए दौड़ता है और झूठ कहते है तो विश्वास कर लेता है। कबीर ने ऐसा इसलिए कहा है कि क्योंकि संसार के लोग सच को सहन नहीं कर पाते और न उस पर विश्वास करते हैं।
PLEASE MARK AS BRAINLIEST AND ALSO FOLLOW ME
Answered by
0
कबीर ने जग को पागल इसलिए कहा है, क्योंकि यह जग सच को सुनने की सामर्य्थ नहीं रखता।
कबीर के अनुसार यदि जग के लोगों को सच्चाई बोल देते हैं, तो वह लोग मारने के लिए दौड़ते हैं और यदि उन्हें कोई झूठ कहता है तो वह उस पर सहज रुप से विश्वास कर लेते हैं। इसी कारण कबीर ने जग को पागल कहा है क्योंकि वह सच्चाई का सम्मान नहीं करता और झूठ के पीछे भागता रहता है।
Similar questions