Hindi, asked by msredeam, 4 months ago

कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है​

Answers

Answered by shishir303
4

¿ कबीर ने कुम्हार को किसका प्रतीक माना है ?

➲ ईश्वर का

कबीर ने कुम्हार को ईश्वर का प्रतीक माना है, क्योंकि जिस तरह कुम्हार मिट्टी को सानता है, उस मिट्टी से तरह-तरह के पात्रों और वस्तुओं की रचना करता है। उसी तरह ईश्वर रूपी कुम्हार भी इस संसार में तरह-तरह के मनुष्य और अन्य प्राणियों की रचना करता है।  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

कबीर से संबंधित प्रश्नों से कुछ और जानें —▼

कबीर जी का दुख क्या है?

https://brainly.in/question/6460072

कबीरा ते नर अन्ध है, गुरु को कहते और ।

हरि रूठे गुरु ठौर है, गुरु रुठै नहीं ठौर ॥

https://brainly.in/question/5259853

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions