कबीर ने संसार को पागल क्यों कहा है और स्पष्ट कीजिए
Answers
Answered by
36
कबीर ने संसार को पागल इसलिए कहा गया है , इस संसार में लोग एक दूसरे को मारने के लिए कुछ भी कर सकते है|
जो लोग झूठ बोलते है उन पर विश्वास करते है| संसार में रहने वाले लोग सच्ची बातों पर क्रोधित हो जाते है वह झूठ पर जीना चाहते है | संसार में लोग परमात्मा की प्राप्ति के लिए धार्मिक आडंबरों का सहारा लेते हैं और अंधविश्वास जैसी बातों में विश्वास करते है |
प्रातः उठकर स्नान करते हैं और अपनी आत्मा को मारकर पत्थरों को पूजते हैं। कबीरदास कहते हैं कि हे यह सब मोह-माया है , हमें अच्छे काम और प्यार से रहना चाहिए | अपने पर विश्वास और सच्चाई के रास्ते पर चलना चाहिए |
Answered by
5
Answer:
क्योंकि लोग सच को नकारते है और झूठ के साथ जीते है।
Explanation:
सच कहो तो लोग मरने को दौड़ते है और झूठ कहो तो विश्वास कर लेते है । इसीलिए कबीर ने संसार को पागल कहा है ।
Similar questions