Hindi, asked by gaganameera4689, 11 months ago

कबीर ने संसार को पागल क्यों कहा है और स्पष्ट कीजिए

Answers

Answered by bhatiamona
36

कबीर ने संसार को पागल इसलिए कहा गया है , इस संसार में लोग एक दूसरे को मारने के लिए कुछ भी कर सकते है|

जो लोग झूठ बोलते है उन पर विश्वास करते है| संसार में रहने वाले लोग सच्ची बातों पर क्रोधित हो जाते है वह झूठ पर जीना चाहते है | संसार में लोग परमात्मा की प्राप्ति के लिए धार्मिक आडंबरों का सहारा लेते हैं और अंधविश्वास जैसी बातों में विश्वास करते है |  

प्रातः उठकर स्नान करते हैं और अपनी आत्मा को मारकर पत्थरों को पूजते हैं। कबीरदास कहते हैं कि हे यह सब मोह-माया है , हमें अच्छे काम और प्यार से रहना चाहिए |  अपने पर विश्वास और सच्चाई  के रास्ते पर चलना चाहिए |  

Answered by nitinpatel1114
5

Answer:

क्योंकि लोग सच को नकारते है और झूठ के साथ जीते है।

Explanation:

सच कहो तो लोग मरने को दौड़ते है और झूठ कहो तो विश्वास कर लेते है । इसीलिए कबीर ने संसार को पागल कहा है ।

Similar questions